शिवपुरी। जिले में पोहरी विधानसभा के बैराड़ तहसील के ग्राम गुरिक्षा, हर्रई सहित एक दर्जन ग्रामों में भरा पार्वती नदी का पानी। गांव बने टापू। घरों में 1 से लेकर 3 फुट तक पानी। पानी और बढ़ने पर हो सकती है विकराल समस्या। लोगों को वहां से निकालने की आ सकती है समस्या। ग्राम बरखेड़ी की हालत खराब सीलपरी, हर्रई डाबरपुरा, गुरिक्षा, किशनपुरा, बुड़दा, रायपुर आदि ग्रामों में भयंकर नुकसान। स्थिति खराब। पार्वती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी के ऊपर बने पचीपुरा, टोडा, बैराड़ पिपलोदा डैम ओवरफ्लो। अपर ककेटो के केचमेंट एरिया बफर जोन में भारी पानी। बड़ी तबाही की घँटी बजी।
हालात खराब प्रभारी मंत्री पहुंचे पोहरी
प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने बैराड़, पोहरी का दौरा किया। बाढ़ के हालत खराब देखते हुए अब सेना से मदद की तैयारी की गई।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें