राधा रानी सेवा समिति व गिरिराज धरण सेवा समिति धूम धाम से संयुक्त रुप से आज मनाएगी जन्माष्टमी
शिवपुरी। रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी को भगवान श्री कृष्ण के जन्म महोत्सव को शिवपुरी शहर की प्रतिष्ठित और ख्यातिमान समिति गिर्राज धरण सेवा समिति व राधा रानी सेवा समिति संयुक्त रुप से स्थानीय कैला माता मंदिर पर विराजमान ठाकुरजी को 56 भोग लगाकर धूमधाम हर्षोल्लास से फूल बंगला, भजन संध्या, भंडारा, और वृंदावन थीम पर आकर्षक दर्शन भक्तों को देंगे। श्री कृष्ण जन्म महोत्सव को भव्यपूर्वक बनाने में सदस्य एकजुटता से जुट गए हैं। द्वय समिति सदस्यो ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण भक्तों द्वारा गिरिराज धरण की कृपा से कैला माता मंदिर पर आगरा के प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भजन संध्या व 56 भोग व भव्य आतिशबाजी के साथ वृंदावन थीम पर आकर्षक सजावट राजस्थानी पैटर्न पर की गई है जिसका लुफ्त अधिक से अधिक भक्तों से उठाने की अपील की है एवं साय.5 बजे से राधा रानी की कृपा से प्रसादी वितरण कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा। आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें