Responsive Ad Slot

Latest

latest

प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों के स्वयं के घर का सपना हो रहा साकारमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कई हितग्राहियों को किया लाभ वितरण

शनिवार, 28 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई गरीब परिवारों के स्वयं के घर का सपना साकार हुआ है। शनिवार को खंडवा से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को संबोधित किया। जिला स्तर पर कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिससे हितग्राहियों ने देखा।
प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में जिले में कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने हितग्राहियों को लाभ वितरित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल जिला पंचायत सीईओ श्री एचपी बर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, संजीव बाँझल, परवेज खान, देवू समाधिया, खालिद खान, नरेंद्र शर्मा, ब्रज दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं हितग्राही मौजूद रहे।
 नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक स्वीकृत 1703 हितग्राहियों में से 1433 हितग्राहियों को ढाई लाख रुपए की राशि जारी की गई है। 179 हितग्राहियों को 1 लाख रुपये की प्रथम किस्त जारी की गई है और आज के कार्यक्रम के माध्यम से 150 हितग्राहियों को भूमि पूजन कराया जा रहा है।
इन हितग्राहियों को किया लाभ वितरण
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंच से श्री नरेश शाक्य, रमेश कोली, माया जाटव, रानी जाटव, चंपालाल कुशवाह, बलराम आर्य रेखा शर्मा, मातादीन वर्मा, सोबरन सिंह धाकड़, उषा गेचर, अजय पचौरी, कपिल यादव, सरजू बाई पचौरी, राजू ओझा, रवि कुमार ओझा, हंसो बाई, गोविंद कुशवाह, कमलेश कुमार नामदेव, सरोज कुशवाह, शमशाद अहमद, बृजभूषण सूर्यवंशी, शकुन और सुरेश चंद्र को आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र सौंपा। इसके अलावा पशुपालन विभाग की आचार्य विद्यासागर योजना, जनपद पंचायत शिवपुरी और महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी दिए गए।
शहर में बनेगा वन स्टॉप सेंटर, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया शिलान्यास
 मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शनिवार को शिवपुरी भ्रमण पर आयीं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। शहर में बन रहे वन स्टॉप सेंटर का शिलान्यास किया। लगभग 48 लाख की लागत से यह वन स्टॉप सेंटर तैयार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वन स्टॉप सेन्टर योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित महिलाओं और बालिकाओ को एक ही स्थान पर अनेक सहायता जैसे- चिकित्सा सहायता, आश्रय सुविधा, परामर्श सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता इत्यादि उपलब्ध कराई जाती है। अभी वन स्टॉप सेन्टर (सखी) जिला स्तर पर न्यू ब्लाक में माह जून 2018 से संचालित है। वन स्टॉप सेन्टर के भवन निर्माण के लिए 48 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। अब नया भवन फिजिकल रोड कोठी नं 06 के पीछे 7500 वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वन स्टॉप सेन्टर में अभी तक कुल 709 पीडित महिलाओ को सुविधाये उपलब्ध कराई गई है। जिसके अंतर्गत आश्रय सुविधा 188, परामर्श 261, विधिक सहायता 120, चिकित्सा सहायता 90, पुलिस सहायता 50, कुल पंजीकृत प्रकरण 709 है।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल जिला पंचायत सीईओ श्री एचपी वर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंदरियाल सहित पत्रकार विपिन शुक्ला, संजीव बाँझल, राजीव शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129