मेजर ध्यानचंद जी की 116 वी जयंती पर जिला हॉकी संघ शिवपुरी द्वारा एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया
शिवपुरी। जिला हॉकी संघ शिवपुरी द्रारा दिनांक 29 अगस्त को स्थानीय पोलो ग्राउंड मैदान पर हाॅकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 116 वी जयंती धूमधाम से मनाई गयी! दिनांक 29 अगस्त को सायं 4:30 बजे स्व ध्यानचंद जी के चित्र पर खिलाड़ियों द्वारा माल्यार्पण कर मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा श्रमदान किया गया। शाम 4:30 बजे से जिला हॉकी संघ शिवपुरी के सिनियर वेटरन प्लेयर्स और एक अंडर 21 बालकों के बीच एक मैत्री मैच भी खेला गया । मैच के बाद खिलाड़ियो के साथ मुख्यअतिथि के रूप मे जिला B R C श्री अंगद सिंह तोमर उपस्थित रहे और संघ के सचिव श्री वक़ार रोहिला द्वारा उनका अभिवादन किया गया इस मौके पर श्री संजीव पांडेय, श्री माणिक जैन, श्री उबेर आदिल, नीलेश शर्मा, श्री ललित शर्मा, श्री पवन श्रीवास्तव, श्री राहुल नरवरिया, श्री देवेंद्र यादव, इमरान खान, शौरभ शर्मा, कपिल रावत आदि सम्मिलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें