शिवपुरी। कर्मचारियों के (मसीहा) मददगार अधिकारी रमेश श्रीवास्तव अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (म.प्र.) भोपाल कैंप का शिवपुरी आगमन पर वनकर्मचारी संघ ने आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर कर्मचारी/अधिकारी एवं साथी गण मौजूद रहे। जिनमें वनसंरक्षक डी.के.पालीवाल जी, श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल शिवपुरी, एस. डी.ओ.शिवपुरी श्री एम.के.सिंह, वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री अनुराग तिवारी करैरा, डिप्टी रेंजर श्री रवि पटेरिया पिछोर, दुर्गा ग्वाल अध्यक्ष वनकर्मचारी संघ शिवपुरी,मुकेश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा तहसील अध्यक्ष, लालाराम जाटव, लखनलाल पाल स्थाई कर्मचारी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें