शिवपुरी। मगरमच्छ को खतरनाक कहा जाता है। एक झटके में किसी जानवर तो क्या इंसान को चवा जाए लेकिन MP के शिवपुरी की बात ही निराली है। इस खतरनाक मगरमच्छ को यहां कोई पेड़ से तो कोई खूंटे से बांध देता है। जिस रेस्क्यू को करने वन टीम घण्टों श्रृंगार करती है उसे शिवपुरी के साहसी युवक चन्द पल में किसी बकरी की तरह खूंटे से बांधकर जश्न मनाते हैं। यकीन ना हो तो खुद देख लीजिये यह वीडियो जिसमें मगरमच्छ को बन्दूक की तरह कंधे पर टांगकर युवक मुस्कुरा रहे हैं। दरअसल नगर के मीट मार्किट इलाके से नाला निकला है। इस नाले में मगरमच्छ भी हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बाढ़ के पानी के साथ यह मगरमच्छ ऊपर आ गया। बस फिर क्या था मीट विक्रेता युवक जमा हुए और रस्सियों से मगरमच्छ को बांधकर कुछ फिल्मी अंदाज में नाचते झूमते दिखाई दिये। उन्हें बिल्कुल भी डर नहीं लगा कि यह खतरनाक मगरमच्छ है जिसके साथ वह खेल तमाशा कर रहे हैं। बाद में उसे वन टीम को सौंप दिया। इस दौरान मगरमच्छ की हालत पतली दिखाई दी। नगर में सैकड़ों मगरमच्छ
बता दें कि नगर में सैकड़ों मगरमच्छ मौजूद हैं जो हर दिन नजर आते हैं। लोगों के घरों तक जा पहुंचते हैं।
चाँद पाठा में अनगिनत
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
But the behaviour with the animal is not acceptable.
जवाब देंहटाएं