सुरवाया थाना अंतर्गत BLS एंबुलेंस स्टाफ द्वारा आपातकालीन सेवा के बारे में बताया गया
शिवपुरी। ग्राम दादोल में EMT. वीरेंद्र तथा PILOT मनीज द्वारा ग्रामीणों को आपातकालीन सेवा के बारे में जानकारी प्रदान की। बताया गया कि मेडिकल ट्रॉमा बर्न व प्रेगनेंसी कैस मैं हम किस प्रकार 108 पर कॉल करके अपनी व लोगों की मदद कर सकते हैं इस दौरान एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाओं जैसे बीपी ऑपरेटस ,स्टैथोस्कोप ग्लूकोमीटर ,पल्स ऑक्सीमीटर स्पाइन बोर्ड,scoop स्टेचर व suction मशीन का उपयोग एंबुलेंस में किस प्रकार किया जाता है इसी के साथ ही सीपीआर किस प्रकार किया जाता है लोगों को समझाया गया .

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें