सेवा और समर्पण अभियान की तैयारियों को लेकर जिला बैठक संपन्न
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को सेवा और समर्पण अभियान के रूप में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाए जाने का निर्णय लिया है इस अभियान की तैयारियों को लेकर भाजपा के जिला प्रभारियों की बैठक आज कोठी नंबर 1 कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम द्वारा ली गई जिसमें आगामी सभी कार्यक्रमों के प्रभारी तय किए गए और उनको अपने अपने बूथ, मंडल एवं जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी एवं कार्यक्रम सामूहिकता एवं भव्यता के साथ आयोजित हो यह निर्देश भी दिए।
*कार्यक्रम के जिला प्रभारियों के नाम*
*1-* नमो टीका कार्यक्रम हेतु जिला प्रभारी श्री हेमंत ओझा विपिन खेमरिया, सुनील गुप्ता, मनीष अग्रवाल, गिर्राज शर्मा
*2* - जिला कार्यालय पर माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रदर्शनी के प्रभारी श्री गणेश धाकड़, श्री मुकेश जैन श्री कपिल भार्गव
*3* -स्वच्छता एवं पर्यावरण कार्यक्रम के प्रभारी श्री सोनू विरथरे श्री धर्मवीर रावत श्री जंडेल गुर्जर।
*4* -20 सितंबर प्रत्येक मंडल में दिव्यांगों को कृतिम अंग एवं उपकरण वितरण के प्रभारी श्री दिलीप मुद्गल श्री रविंद्र शिवहरे
*5* -23 सितम्बर जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रभारी डॉ शैलेंद्र गुप्ता डॉ रश्मि गुप्ता
*6* - 25 सितंबर पंडित दीनदयाल जी की जयंती पर सेवा कार्य हेतु प्रभारी श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री अशोक खंडेलवाल, श्री जगराम यादव ,श्री राजकुमार खटीक ,श्री रामेश्वर बिंदल, श्री अमित भार्गव
*7* -29-30 सितंबर नमो उपवन वृक्षारोपण प्रभारी श्री पवन जैन श्री संजय कुशवाहा श्री सिद्धार्थ लड़ा
*8* -27 सितंबर रक्तदान शिविर प्रभारी श्री मुकेश चौहान श्री सौरभ विरथरे श्री दीपक राठौर श्री सागर यादव
*9* -29-30 सितंबर वैचारिक प्रबोधन जिला प्रभारी श्री प्रहलाद यादव डॉक्टर अजय खेमरिया
*10* - 2 अक्टूबर गांधी जयंती प्रभारी श्री राकेश गुप्ता श्री अनुराग अस्थाना
*11* - 4 से 5 अक्टूबर वैचारिक अनुष्ठान जिला प्रभारी डॉ अजय खेमरिया श्री गणेश धाकड़
*12* - 4 से 5 अक्टूबर सेवा एवं गरीब कल्याण के लिए जिला प्रभारी भानु दुबे, शिवम दुबे, प्रतीक शर्मा
*13* -7 अक्टूबर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना प्रभारी श्रीमती मंजुला जैन ,श्रीमती सरोज धाकड़, श्रीमती सीमा शिवहरे श्री लव अग्रवाल श्री प्रांजुल अग्रवाल
*14* -17 से 25 सितंबर प्रचार प्रसार प्रभारी गणेश धाकड़ दीपेश पंडित हिमांशु अग्रवाल
*15* -17 सितंबर से 7 अक्टूबर सभी प्रचार माध्यम प्रभारी श्री जितेंद्र जैन श्री ओम प्रकाश जैन
*16* - 17 सितंबर से 7 अक्टूबर प्रचार प्रिंट मीडिया प्रभारी डॉ अजय खेमरिया आकाश राठौर
*17* -15 से 16 सितंबर प्रचार जिला स्तर प्रभारी अरविंद बेड़र जयप्रकाश सोनी
*18* - 17 सितंबर से 7 अक्टूबर अमृत महोत्सव के अवसर पर सेवा संकल्प प्रभारी गगन खटीक वीरेंद्र रावत अवदेश वेडिया
*19* - 17 सितंबर से 7 अक्टूबर प्रचार सोशल मीडिया बूथ से प्रदेश स्तर तक प्रभारी सूरज गोस्वामी केशव कलावत
*20* -16 सितंबर प्रचार फ्लेक्स मंडल स्तर हेतु हेमंत ओझा सागर सोनी
आदि को जिला कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें