शिवपुरी। नगर के माधव चोक स्थित बिजली
कम्पनी के चाबी घर पर इस समय जमकर हंगामा हो रहा है सेकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने चाबी घर मे घेराव कर ताले जड़ दिये हैं। प्रदर्शन और
नारेबाजी की जा रही है। भीड़ में मौजूद लोगों का कहना है कि कमलागंज, सइसपुरा, चिलोद इलाके में बीते 20 दिन से बिजली नहीं आ रही। शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो रही। बिल लंब सम दे रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं। इधर बिजली कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि बिल जमा नहीं करते। हालांकि इस मसले को दिखवाकर ही कुछ कह सकेंगे।
कम्पनी के चाबी घर पर इस समय जमकर हंगामा हो रहा है सेकड़ो महिलाओं व पुरुषों ने चाबी घर मे घेराव कर ताले जड़ दिये हैं। प्रदर्शन और
नारेबाजी की जा रही है। भीड़ में मौजूद लोगों का कहना है कि कमलागंज, सइसपुरा, चिलोद इलाके में बीते 20 दिन से बिजली नहीं आ रही। शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो रही। बिल लंब सम दे रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं। इधर बिजली कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि बिल जमा नहीं करते। हालांकि इस मसले को दिखवाकर ही कुछ कह सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें