शिवपुरी। सिद्धि विनायक अस्पताल के भ्रूण मामले में विरोध करने सैकड़ों आदिवासी महिलाओं के साथ सड़क पर उतरे सहरिया क्रांति के जिला संयोजक संजय बेचैन सहित एक अन्य पर केस दर्ज हो गया है। 3 से ज्यादा धाराओं में बिना अनुमति केस दर्ज किये जाने की बात कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव ने कही। बता दें कि कल सहरिया क्रांति ने भ्रूण मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था। अस्पताल का घेराव किया तो प्रबन्धक भाग खड़े हुए थे। यह प्रदर्शन बस स्टैंड रोड पर किया गया था। कन्या के हत्यारों को फांसी दो जैसे कई नारे बुलन्द किये गए थे। प्रशासन ने इसे बिना अनुमति धरना प्रदर्शन मानते हुए केस दर्ज कर लिया है।
अब तक नहीं पकड़े जा सके डॉक्टर खान और नर्स बनाम डॉक्टर पूनम खान
इधर कोतवाली टीआई ने बताया कि सिद्धि अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर रईस खान और पूनम खान दोनो फरार हो गए हैं। इनकी तलाश में सुबह 4 बजे छापा मारा गया था लेकिन पकड़ में नहीं आये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें