शिवपुरी। कोविड-19 महा वैक्सीनेशन अभियान अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 38 में दिनांक 16 एवं 17 सितंबर को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन लगाने हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें लोगों से शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया गया।
लोगों से आग्रह किया गया कि वे आने वाले महा वैक्सीनेशन अभियान में अपने निकटतम वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर अपने परिवार वालों मित्रों को एवं सहकर्मियों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित कर वैक्सीनेशन केंद्र पर लाएं। इस रैली में स्वास्थ्य टीम के साथ श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, नोडल ऑफिसर श्री आर के चतुर्वेदी ,बीएलओ श्री राजेश सेन, श्री सुनील सेन एवं श्री मोहर सिंह पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रचना मित्तल श्रीमती अनुपम दुबे एवं सहायिका श्रीमती हेमलता रजक नारायणी कुशवाह एवं श्री अरविंद चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें