गुना पुलिस की सफलता
- गुना कोतवाली की तीन चोरियों के मामले में चल रहा था लंबे समय से फरार
गुना। पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के मार्गदर्शन में फरार इनामी बदमाशों की धरपकड़ लगातार जारी है इसी क्रम में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात 5000 रुपए इनामी विक्की पारदी को गिरफ्तार करने में में गुना पुलिस को सफलता हासिल हुई है। गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात इनामी बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गढला गांव के आसपास कहीं छिपा हुआ है मुखबिर की सूचना पर गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय और बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल को शातिर इनामी बदमाश विक्की पारदी की धरपकड़ हेतु तत्काल आदेश दिया जिस पर कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय और बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल ने मय फोर्स गढ़ला गांव के आसपास दबिश दी तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसकी घेराबंदी कर पकड़ा गया तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विक्की पारदी पुत्र हिम्मत पारदी निवासी गढला होना बताया उक्त शातिर बदमाश कोतवाली थाना क्षेत्र से लंबे समय से फरार होकर ₹5000 का इनामी था पकड़ा गया व्यक्ति थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 331/21,342/21,345/21 धारा 457, 380 में लंबे समय से फरार था विक्की पारदी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है
उक्त सराहनीय कार्यवाही में *कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय,बजरंग गढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, सहायक उपनिरीक्षक असलम खान, सहायक निरीक्षक उदय तोमर, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप दीक्षित, प्रधान आरक्षक आनंद सुनहरी,प्रधान आरक्षक मंगल सिंह,प्रधान आरक्षक बसंत प्रधान , प्रधान आरक्षक संदीप,आरक्षक अजय समाधिया, आरक्षक मुन्ना,आरक्षक इरशाद, आरक्षक महेंद्र वर्मा आरक्षक हरवीर आरक्षक राघवेंद्र आरक्षक देव सिंह ,आरक्षक संजय सिंह, महिला आरक्षक दीपिका ,आरक्षक संजय जाट ,सैनिक रामकृष्ण, सैनिक बाबूलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें