शिवपुरी। जिले के सहारा निवेशक आज मंगलवार को एसपी राजेश सिंह चन्देल से मिले। उन्होंने एसपी चन्देल को वह लिस्ट सौंपी जिसे एसपी ने बीती मुलाकात में देने को कहा था। इस सूची में उन निवेशकों के नाम हैं जो कोतवाली में दर्ज केस के दौरान शामिल नहीं हो पाए थे। संवेदनशील एसपी राजेश ने बीती मुलाकात में कहा था कि सभी के नाम सामने आने और केस में नाम जुड़ने से लड़ाई मजबूती से लड़ सकोगे। आज निवेशक यही सूची लेकर एसपी से मिले। अच्छी बात यह रही कि निवेशकों के साथ आज एजेंट भी गए। निवेशक शोभित रस्तोगी ने बताया कि सहरा इण्डिया शिवपुरी के निवेशको और एजेंटो ने पूर्व में जो एफआईआर 25/9/20 में कोतवाली में दर्ज करवाई थी जिसमें सुब्रतो रॉय सहित 7 अभियुक्तों के खिलाफ 420, 409, 6अ के तहत कायमी की थी इसी क्रम में आज शिवपुरी के 7500 निवेशको की सूची एसपी शिवपुरी को सोपी है। जिसका मूलधन जो आज सूची सोपी है उसकी रकम 18,22,17,172 रुपये है जिसकी सूची सोपी है। पूर्व एफआईआर में जिनके नाम हैं उनके 3 करोड़ निवेशको का मूलधन जमा है। सहारा इण्डिया के निवेशको ने एसपी से मांग की है कि जल्द गिरफ्तार करे और भुगतान जल्द दिलाने में सहयोग करे। आज के प्रदर्शन में एजेंटो का सहयोग रहा। प्रतिनिधि मंडल में नीरज शर्माशोभित रस्तोगी दीपक जेन खतौरा संजय सिंह तोमर ब्रजेश योगी दीपक जैन पारस जैन लालचंद सेन राकेश सेन रवि गुप्ता गोविंद सेन दीपक सोनी जे के अग्रवाल जावेद खान आदिल खान ऋषव जैन सुरेश जैन रूपेश अग्रवाल रामकृष्ण भार्गव सन्तोष जोशी बालोटिया अनिल सोनी आदि शामिल हुये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें