शिवपुरी। संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर जारी चरणबद्ध आंदोलन के चलते 8 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में ज्ञापन सौंपा जावेगा इसी क्रम शिवपुरी जिले में जोरदार तैयारियों के चलते राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा शिवपुरी जिले के पिछोर विकासखंड का एक दिवसीय दौरा किया गया सर्वप्रथम पिछोर पहुंचकर राज्य कर्मचारी संघ के खनियाधाना एवं पिछोर के पदाधिकारियों की बैठक ली गई तत्पश्चात भौंती हायर सेकेंडरी सहित विभिन्न स्कूलों पर जन संपर्क किया गया भ्रमण के दौरान संगठन के महामंत्री एवं संरक्षक सुनील गुप्ता जिला सचिव मनोज पाल खनियाधाना के विकासखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कोली पिछोर विकासखंड के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव विकासखंड के सचिव आसाराम कोली उपाध्यक्ष फूलचंद कोली सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी काफिले में शामिल रहे तत्पश्चात काफिला भयावन तथा हायर सेकेंडरी संकुल केंद्र मानपुरा पहुंचा इतना ही नहीं लौटते समय रात 9:00 बजे पिछोर रेस्ट हाउस पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री रघुवंशी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के पूरे कार्यक्रम तथा कर्मचारियों की मांगों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया काफी संख्या में लोगों की सहमति प्राप्त हुई । 8 अक्टूबर को राज्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष एबं संयुक्त मोर्चा के प्रांत अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह राजपूत जी की गरिमामयी उपस्थिति में संयुक्त मोर्चा जिले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सोपेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें