शिवपुरी। करैरा पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया है। 20 मई 21 को थाना करैरा पर फरियादी अजीत पुत्र ज्ञान सिंह जाटव उम्र 19 वर्ष निवासी टोडा पिछोर ने रिपोर्ट की कि कल 19 सितंबर 2021 को हमारे समाज की गणेश प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए महुअर नदी पर ले जा रहे थे तभी रात्रि 9:30 बजे हमारे गांव के हनुमान मंदिर के सामने विमान पहुंचा तो ब्रजमोहन जाटव बोला कि डीजे पर मेरा गाना बजेगा तो मेरे ताऊ प्रकाश जाटव ने कहा जो गाना चल रहा है उसी को चलने दो। ब्रजमोहन जाटव ने मेरे ताऊ प्रकाश जाटव को मां बहन की बुरी बुरी गालियां दी मेरे ताऊ ने गालियां देने से मना किया तो बृजमोहन ने मेरे ताऊ की लात घुसो से मारपीट की। जिससे ताऊ के दाहिने पैर के घुटने में मुंदी चोट आई। हल्ला सुनकर मेरे पिता जिहान सिंह उर्फ गुट्टी जाटव व मेरे दादा हरिदास जाटव पहुंचे इतने में बाबूलाल जाटव व जीवन लाल जाटव भी आ गए। जिन्होंने मेरे पिताजी जिहान सिंह को पकड़ लिया व बृजमोहन ने लात मारी जो मेरे पिता के गुप्तांग में लगी जिससे मेरे पिता की मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 537 / 21 धारा 302, 34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के निर्देश पर एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी जी डी शर्मा के निर्देशन में टीम बनाकर प्रकरण के आरोपी गणों को तुरंत गिरफ्तार करने हेतु कहा गया। जिसमें थाना प्रभारी करेरा अमित भदोरिया, उपनिरीक्षक मनीष जादौन, आरक्षक सोनू पांडे, अभय राज, देवेश तोमर, मनीष कोली, राघवेंद्र यादव की टीम तैयार कर प्रकरण के आरोपी गण की पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर से भौती- पिछोर रोड पर से आरोपी गण ब्रजमोहन जाटव ,जीवन लाल जाटव, बाबू लाल जाटव निवासी गण टोडा पिछोर को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस की उक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें