शिवपुरी। बाढ़ के निशान अब भी बाकी हैं और इन निशानों को यदि जल्द ही नहीं मिटाया गया तो कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। हम बात कर रहे हैं विष्णु मन्दिर से पुरानी शिवपुरी जाने वाले मार्ग की इस रास्ते पर अग्रवाल एम्प्लाइसेस के पास वाली पुलिया की साइड दीवार पानी मे बह गई थी। अब यहां दीवार नहीं है बल्कि सड़क से कुछ जगह इतनी छतिग्रस्त है कि कभी भी कोई राहगीर या वाहन चालक इस पुलिया से नाले में गिर सकता है। दिन भर भारी व्यस्त इस मार्ग पर ट्रैफिक की अधिकता के चलते हादसा कभी भी घटित हो सकता है।
नाले में बड़े बड़े मगरमच्छ, गिरा कोई तो गया काम से
इस नाले में 25 से ज्यादा बड़े मगरमच्छ मौजूद हैं। यानी छतिग्रस्त पुलिया से कोई गिरा तो वह सीधे मगरमच्छ का निवाला बन सकता है।
निकलते हैं ताजिये, रावण दहन पर भीड़ गुजरेगी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें