Responsive Ad Slot

Latest

latest

'पीएम मोदी का आज जन्मदिन, कम्युनिटी हॉल गांधी पार्क में लगी प्रदर्शनी'

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
*"यशस्वी सूर्य अंबर चढ़ रहा है, तुमको सूचित हो,*
*विजय का रथ सुपथ पर बढ़ रहा है, तुमको सूचित हो*
*जिन्हें सुनकर कभी तुमने कहा था मोन हो जाओ,*
*समूचा विश्व उनको सुन रहा है तुमको सूचित हो*
*#HappyBdayModiji*
देश के यशस्वी *प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस* पर *17 सितंबर 2021को स्थानीय कम्युनिटी हॉल गांधी पार्क शिवपुरी* में उनके व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर एक भव्य एवम *आकर्षक प्रदर्शनी* का आयोजन किया जा रहा है जो दोपहर से  सायंकाल तक लगेगी।
 उक्त प्रदर्शनी का *उद्धघाटन* प्रदेश के *माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1 बजे वर्चुअल रूप से करेंगे* भाजपा के *जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम* सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेता एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहेगे। आप सभी से अनूरोध है कि प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो 
 *निवेदक*
*गणेश धाकड़*
*मुकेश जैन पत्रकार* 
*कपिल भार्गव कल्याण कुटीर*
*प्रदर्शनी प्रभारी*
*शिवपुरी*

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129