शिवपुरी। नगर की सड़कों, कॉलोनियों में ही नहीं बल्कि अब तो जिला अस्पताल के अंदर तक सुअर विचरण करते देखे जा रहे हैं। जिला अस्पताल में मरीजों को परेशानी न हो इसलिये स्लैब तैयार कराया गया था लेकिन उसका दुर्लाभ सुअर उठा रहे हैं। बिना किसी ख़ौफ़ के रविवार को एक सुअर ने जिला अस्पताल के अंदर एंट्री ली। जीने के पास से होता हुआ वह रेडियो थेरेपी विभाग की ओर आराम से जाता नजर आया। आप खुद देखिये वीडियो कीकिस हद तक नगर में सुअरो का ख़ौफ़ बढ़ गया है। बता दें कि जिला अस्पताल में कई बार पलँग न होने पर मरीज जमीन पर लेटे नजर आते हैं। एक बार चूहे ने नवजात की उंगली कुतर दी थी। सोचिये ऐसे में सुअर किसी को घायल कर दे तो क्या हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें