शिवपुरी। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 द्वारा रोटरी क्लब शिवपुरी को सराहनीय कार्यो के लिये विभिन्न अवार्डों से नवाजा गया। अभी कुछ दिन पूर्व ही भिवाड़ी में हुए रोटरी डिस्ट्रिक 3053 के सत्र 20-21 के अवार्ड समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी को विशेष रूप से कोरोना काल में उत्कर्ष कार्य के लिये विशेष अवार्ड दिया गया, सत्र:- 2020-21 में कोविड-19 के समय में किये गये उत्कर्ष कार्यो के ही लिये, वाइब्रेंट क्लब व रोटेरियन अमिताभ त्रिवेदी वाइब्रेंट अध्यक्ष एवम रोटे. विकास अग्रवाल को वाइब्रेंट सचिव के अवार्ड से नवाजा गया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 (राजिस्थान, मध्यप्रदेश) के शहरों में समाज सेवा में उत्कर्ष कार्य करने पर ये अवार्ड दिये गये। रोटेरियन अमिताभ त्रिवेदी ने बताया कि कोविड-19 की सेकंड लहर में लगाये वेक्सिनेशन कैम्प और अन्य कार्यो के लिये रोटरी क्लब शिवपुरी को ये उत्कर्ष अवार्ड दिया गया है। इसके लिये रोटरी क्लब व पूरी टीम का बहुत बहुत आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें