शिवपुरी। नगर के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित राज पैलेस के सेठ को कोतवाली पुलिस ने अंदर कर दिया। मंगल मसाले वाले कि भूमि पर कब्जा करने और फिर र्रोकने पर रिवाल्वर तानने के आरोप में सेठ राजमल गुप्ता को अंदर कर दिया गया। इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार मंगल मसाले के संचालक नितिन अग्रवाल की दर्रोनी तिराहे पर 20 हजार फुट भूमि है, जिस पर राजमल गुप्ता ने कब्जा करने की कोशिश की। जानकारी मिली तो नितिन ने राजमल से कहा कि यह जमीन हमारी है तो बकौल नितिन राजमल ने उस पर रिवाल्वर तान दी और बोला कि 10 लाख रुपये दोगे तब तुम्हारी यह जमीन छोड़ूंगा। इस पर नितिन कोतवाली आया और टीआई बादाम सिंह को जानकारी दी जो दल बल के साथ पहुँचे और राजमल को पकड़कर ले आये। शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें