लोगों में दिखा वैक्सीन लगवाने का उत्साह
कोलारस। कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन न सिर्फ सरकारी अमले का उपयोग कर रहा है बल्कि समाजसेवियों, संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग ले रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को कोलारस में वासुदेव शरण व कमला देवी गोयल की स्मृति में उनके पुत्र विषणु कुमार गोयल द्वारा एप्रोच रोड़ स्थित उनके निवास पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस कैम्प में 700 से अधिक लोगों ने फर्स्ट एवं सेकंड डोज लगवाया। इस दौरान पूर्व नगर परिषद रविंद्र शिवहरे, यशवंत श्रीवास्तव, संतोष पांडेय, गोविंद अग्रवाल, डिंपल मंगल, प्रदीप पंसारी, नीरज जैन, राजू गुप्ता, प्रवीण गर्ग, रिक्की गर्ग, रूपांश गोयल, सागर गोयल, विष्णु गर्ग सहित इस दौरान समाजसेवी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें