शिवपुरी। शहर की बसंत विहार कॉलोनी में श्री गणेश जी के पंडाल में झांकी का आयोजन किया गया।
बसंत विहार कॉलोनी वासियों ने बताया कि हम हमेशा ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे हैं और और कॉलोनी को सबसे सुंदर और और स्वच्छ कॉलोनी बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे जिससे बसंत विहार कॉलोनी शिवपुरी शहर के लिए एक प्रेरणा बन जाए और हम हर एक नियम का पालन करेंगे एवं रोज नई नई गतिविधियां भी करेंगे मौजूद कॉलोनी वासियों में मुकेश पाठक देवेंद्र पाठक मुकेश वशिष्ठ राजकुमार शर्मा गोविंद धाकड़ शिक्षक सुनील धाकड़ शिक्षक अजमेर सिंह धाकड़ शिक्षक जितेंद्र धाकड़ ITBP गजेंद्र धाकड़ लोक अभियोजन संचनालय महेश धाकड़ दिलीप बिल्डकॉन महेंद्र धाकड़ शिक्षा भारती अकैडमी शिवराम धाकड़ विवेक धाकड़ मुकेश मेहता दिनेश धाकड़ पुलिस सॉनदेव चतुर्वेदी देवेंद्र गॉड पटवारी भानु नामदेव एवं कॉलोनी के समस्त वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें