शिवपुरी। हमारे जिले की धाक देश से लेकर विदेश तक जिन होनहारों ने जमा रखी है उन्हीं होनहार में आज दो नाम और जुड़ गए हैं। नगर की जया जैन एवम प्रेरणा कास्टिया का सीए के लिये चयन हो गया है। बता दें कि जया जैन, तरुण कोचेटा की सुपुत्री जबकि जानेमाने पत्रकार अभय कोचेटा निवासी न्यूब्लॉक की भतीजी हैं। तो दूसरी तरफ प्रेरणा कास्टिया प्रदीप कास्टिया जैन मंदिर के पास कोर्ट रोड की सुपुत्री हैं। इन दोनों के चयन पर धमाका एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला, अजय साँखला, संजय साँखला, प्रदीप सांखला, लाभचंद जैन, संजीव जैन, अनूप जैन, राहुल जैन, मनोज चोरसिया, राम यादव, राजू यादव, मुकेश चौधरी, संजय सकलेचा, अजय शर्मा, मनोज गुप्ता, रवि पारख आदि ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें