शिवपुरी। जिला युवा कराटे महासंघ शिवपुरी के महासचिव हितेंद्र सिंह डाण्डे ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर 2021 को फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर डाण्डे मार्शल आर्ट्स एकेडमी शिवपुरी के कराटे खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी संजय श्रीवास्तव ने खेल का महत्व बताया। कहा कि जिस प्रकार हमारे जीवन शिक्षा आवश्यक है, सिर्फ शिक्षा पर निर्भर ना हो । जिस प्रकार शिक्षा से दिमाग की शक्ति बढ़ती है तो दिमाग को स्वस्थ रखने में खेलकूद भी आवश्यक है। इसके अलावा खिलाड़ियों को क्या डाइट खाने पीना चाहिए वह बताया दूध दही पनीर अंडे हरी सब्जियां प्रोटीन युक्त आहार खिलाड़ियों को लेना चाहिए । जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी संजय श्रीवास्तव के साथ फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकवाना, दुबे सर शकील सर एवं कराटे कोच शिवपुरी हितेंद्र सिंह डाण्डे मौजूद थे । इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी ने कराटे खिलाड़ियों से कुछ सवाल भी पूछे जैसे शिक्षा क्यों जरूरी है, खेलकूद क्यों जरूरी है, हम अपने शरीर को स्वस्थ कैसे रख सकते हैं और साथ में कोविड-19 के नियमों का पालन करना भी बताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें