शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय सिंह व जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ के निर्देशन में जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विशेष सतर्कता के साथ शिवपुरी जिले में लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। जिसके तहत लगातार दबिश दे कर अवैध शराब के विरुद्ध प्रकरण कायम कर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
जिसमे वृत्त शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज के द्वारा दिनांक 14/09/2021 को करई डाँडा बंजारों के डेरे पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गयी जहां एक घर से लगभग 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1),34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया। इसके अलावा 01 अन्य प्रकरण में 02 लीटर हाथ भट्टी मदिरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसके पूर्व दिनांक 12/09/2021 को ग्राम करइ डांडा, कोटा ,भगोरा,भडाबावड़ी आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 05 प्रकरण कायम कर 03 आरोपी गिरफ्तार किये गये । जिसमें कुल 500किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट कर 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 16 पाव देशी प्लेन मदिरा जब्त की गई।
इस कार्यवाही में तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक एवम मुख्य आरक्षक/आरक्षकों/ नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी द्वारा शिवपुरी शहर मे लगातार की जा रही कार्यवाहियों से अवैध शराब का व्यवसाय करने वालों में भय व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें