शिवपुरी। नगर की आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मन्दिर के आसपास इन दिनों गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। लोगों की मानें तो यह गंदगी बीते दिनों हुई श्री कृष्ण कथा के भंडारे के बाद कचरा फेकने से हुई जबकि आसपास के जागरूक लोग यह भी कह रहे हैं कि उक्त इलाके में जबसे 4 कैफे, होटल खुले तभी से यहां कचरे के ढेर लगने लगे हैं इसलिये इन कैफे सेंटरों पर नपा का अमला कचरा निस्तारण की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अंजाम दे। यहां के जागरूक लोगों में शामिल डॉक्टर एसके पुराणिक, व्यवसायी अनुज अग्रवाल आदि ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के सफाई कार्यक्रम को अंगूठा दिखाते हुए आर्य समाज मन्दिर के पास से मानस भवन, गांन्धी पार्क और सब्जी मंडी जाने वाले मुख्य मार्ग पर कचरे के अंबार लगे हुए हैं। इस रोड पर स्थित कैफे हाउसों द्वारा फेके गए प्लास्टिक के कचरे के भंडार और उस पर विचरते हुए सुअरों के झुंड, नगर पालिका के सफाई के दावों को पूरी तरह झुठलाते हैं। सफाई व्यवस्था चारों खाने चित पड़ी हुई है।
डेंगू, मलेरिया से बचाये
तगड़ा फाइन कीजिये कैफों पर
कैफे हाउसों के प्लास्टिक एवम अन्य कचरे के फैलने से रोकने के लिए उसके निस्तारण की व्यवस्था की जाए। डॉक्टर पुराणिक व अग्रवाल ने कहा कि उन पर सख्त कार्यवाही कर तगड़ा फाइन लगाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें