एक अनोखी पहल ग्रुप शिवपुरी का 5वा सिलाई प्रशिक्षण शिविर लुधावली में 30-09-21 को प्रारंभ हुआ
शिवपुरी। एक अनोखी पहल ग्रुप ngo ने आज अपना 5वा शिविर का शुभारंभ किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एड. जज अर्चना मेम , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण DLO शिखा शर्मा मेम एवम समस्त एक अनोखी पहल ग्रुप शिवपुरी के सदस्य उपस्थित रहे । अर्चना मेम के द्वारा सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया वहीं शिखा शर्मा मेम के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम के अंत में एक अनोखी पहल अध्यक्ष दीप्ति भदोरिया ने आय अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।
एक अनोखी पहल ग्रुप शिवपुरी द्वारा छोटे छोटे प्रयास निरंतर किए जा रहे है। एक अनोखी पहल ग्रुप शिवपुरी के अध्यक्ष दीप्ति भदोरिया , उपाध्यक्ष सोनू कुशवाह, सचिव विक्रम सिंह,सह सचिव सिमरन कोटिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौर, मुख्य सदस्य अजय गुर्जर, नवीन कुशवाह, मिठ्ठू जाटव , सनी पाराशर , कविता शर्मा,कीर्ति शर्मा, हर्षिता गोयल, विक्की रजक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें