शिवपुरी। पुलिस लाइन शिवपुरी में वित्तीय अपराध एवं सहकारिता धोखाधड़ी विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त थानों के विवेचकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा किया गया एवं प्रशिक्षण के विषयवस्तु वित्तीय अपराध एवं सहकारिता धोखाधड़ी पर प्रकाश डाला ।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा वित्तीय अपराध एवं बैंकिंग फ्रॉड पर चर्चा की गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री लोकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि सहकारिता कैसे कार्य करता है उससे कैसे धोखाधड़ी की जा सकती है और उसमें जब्ती की क्या क्या प्रक्रिया होती हैं बाद एसबीआई के लीड बैंक मैनेजर श्री सतीश चंद्र जी द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी वित्तीय अपराध एवं बैंकिंग फ्रॉड पर विस्तार से चर्चा की।
पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दिया गया बीट प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण
कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा बीट प्रणाली की शुरुआत की गई है जिसमें जिले के महत्वपूर्ण विभाग जैसे राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग ,स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को लेकर एक बिट प्रणाली तैयार की गई है जिसका उद्देश्य शासन की सभी योजनाएं जैसे वैक्सीनेशन ,स्वास्थ्य योजना, राजस्व विभाग से संबंधित योजनाएं इत्यादि योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना है जिससे लोग शासन द्वारा संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके इस बीट प्रणाली के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त स्थानों से आए अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं बताया गया कि सभी विभागों को मिलकर कैसे साथ काम करना है जिससे शासन की योजनाओं का लाभ आम आदमी को ज्यादा से ज्यादा मिल सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया ,वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री लोकेश शर्मा, सहकारिता निरीक्षक श्री उमेश जैन ,एसबीआई के लीड बैंक मैनेजर श्री सतीश चंद्र ,एसबीआई से श्री महेश शर्मा एवं श्री संजय वर्मा, एसडीओपी करैरा श्री जी डी शर्मा, डीएसपी अजाक श्री दीपक सिंह तोमर ,रक्षित निरीक्षक श्री भारत सिंह यादव, सूबेदार भानु प्रताप सिंह सिकरवार एवं थानों से आए विवेचक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें