
'भीषण गन्दगी के बीच घिरी नगर की टॉप क्लास प्रेम स्वीट'
शिवपुरी। नगर में विभागों का आपसी समन्वय न होने का नतीजा जनता भुगतने पर मजबूर है। लोनिवि, पीएचई और नपा तीनों विभागों के अलग अलग स्वर लोगों के लिये मुसीबत बन गये हैं। आम लोगों की परेशानी तो देखता सुनता नहीं लेकिन बड़े और नामचीन लोगों तक कि कोई सुनने को तैयार नहीं है। हम बात फ़िलहाल नगर के ह्रदय स्थल माधव चोक की कर रहे हैं। यहां पुलिस सहायता केंद्र और प्रेम स्वीट के पास भीषण गन्दगी है। 15 दिन से ज्यादा हुए इस गन्दगी को साफ नहीं किया गया। नगर की टॉप क्लास प्रेम स्वीट जहां कलेक्टर अक्षय एसपी राजेश चन्देल किसी भी नए कदम की शुरुआत करते हैं वहां गन्दगी होना व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। नगर के कुछ जागरूक लोगों ने धमाका को भेजी पोस्ट में इसी समस्या को लेकर लिखा कि 'शिवपुरी शहर के माधव चौक चौराहा पर स्थित प्रेम स्वीट के ठीक सामने कई दिनों से गंदगी का माहौल है जिसे शिवपुरी कि प्रशासन देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं, ऐसे में इस गंदगी के माहौल में उक्त बीमारियां उत्पनन हो सकती है। जैसे की अभी डेंगू तेजी से फैल रहा है , तो मेरा शिवपुरी प्रशासन से यही निवेदन है जल्द से जल्द वहां सफाई करवाएं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें