शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी द्वारा आज स्थानीय पोलो ग्राउंड पर सुबह 6 बजे से आयोजित किया गया जिसमें 100 से अधिक लोगो की जाँच की गई और प्रतिष्ठित चिकित्सक् डाक्टर डी. के बंसल जी डाक्टर रतनेश जैन जी डाक्टर पी. डी गुप्ता जी और डाक्टर एस. के पुराणिक द्वारा जाँच के बाद परामर्श देकर लोगो को शुगर से बचाव के उपाय बताये गये और आवाश्यकता अनुसार चिकित्सा दी गई।
यह जानकारी शिविर के संजोयक् लायन मृणाल सुपे कर व लायन कमल गर्ग द्वारा दी गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन विनोद शर्मा सेक्रेटरी लायन सुधांशु भार्गव जेड सी लायन भारत त्रिवेदी और लायन पवन सिंघल लायन डाक्टर सी. पी गोयल लायन राम शरण अग्रवाल लायन रामविलास गुप्ता लायन ललित दीक्षित लायन सतपाल जैन लायन संजय गौतम लायन राजीव भाटिया लायन एस. एन उपाध्याय लायन राजेंद्र अग्रवाल लायन लायन अशोक रनगढ़ जी अमित गुप्ता लायन जितिन गुप्ता लायन अनिल उपाध्याय उपस्थित रहे।
सफल शिविर के लिये अध्यक्ष लायन विनोद शर्मा ने सबका आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें