Responsive Ad Slot

Latest

latest

साइकिल रैली भोपाल से चली, अमोला पहुंच कर किया स्वल्पाहार

रविवार, 26 सितंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की भोपाल से चली साइकिल रैली का समापन दिल्ली के राजघाट में 2 अक्टूबर को होगा समापन
(सोनू सेन अमोला की रिपोर्ट)
शिवपुरी। भारत अपनी आजादी का 75 वां वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है! गृह मंत्रालय ने इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम और गतिविधियां करने की योजना बनाई है जिसमें सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा साइकल रैलियों का आयोजन भी शामिल है यह रैलियां देश के विभिन्न भागों से आरंभ हो गई है और 2 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर राजघाट पर समापन होंगी यह रैलियां भारत के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के साथ साथ 75 साल की प्रगति और विकास को भी महत्व प्रदान करने के लिए है साइकिल रैलियों के मार्गों की योजना इस तरह बनाई गई है कि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों से होकर निकली ! इसी क्रम में केंद्रीय सीमांत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भोपाल द्वारा 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 तक साइकिल रैली का आयोजन किया रहा है जिसमें भारत तिब्बत पुलिस बल के 24 साइकलारोही भाग लेकर निकला चुके हैं ! साइकिल रैली को हरी झंडी  भोपाल से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिखाकर भोपाल से रवाना किया है ! यह साइकिल रैली भोपाल से शुरू हुई नाजीराबाद ,गुना, शिवपुरी, झांसी, ग्वालियर, आगरा अलीगढ़ एवं ग्रेटर,नोएडा,होते हुए कुल 957, किमी, की दूरी तय करके राजघाट दिल्ली में 2 अक्टूबर को 8संपन्न होगी , इसी क्रम में भोपाल से रवाना हुई  साइकिल रैली में  भाग लेने वाले चालक रविवार सुबह 10 बजे अमोला थाना क्षेत्र में पहुंचे जहां सभी साइकिल चालकों ने  बिहारी होटल परअमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी  सिरसौद सरपंच पति अतरसिंह लोधी सहित लोगों ने माला ड़ालकर स्वागत किया था सुल्फाआहार भी  किया और फिर करेरा ,दिनारा से दतिया होते हुए दिल्ली राजघाट रवाना हुए ! वहीं  साइकिल रैली में भाग लेने वाले साइकिल चालक रास्ते में आने वाले लोगों के साथ कोविड-19 और बाद में स्वस्थ एवं फिट रहने फिट इंडिया प्रोग्राम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वस्थ भारत अभियान संबंधित सरकार की कार्यकारिणी योजनाओं के संबंध में बातचीत करेंगे और जनता को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह से जुड़ेंगे और राष्ट्रीय एकता का संदेश है लाएंगे! आजादी के अमृत महोत्सव में देशभर में 170 से ज्यादा जिलों में एक करोड़ वृक्ष लगाने का काम किया है !  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह  ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा चलाए जा रहे अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान 2021 के अंतर्गत महाराष्ट्र के नांदेड़ में सी.आर.पी.एफ ट्रेनिंग सेंटर में 17 सितंबर 21को एक करोड़ पौधे का रोपण भी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129