शिवपुरी। जिले को कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित करने की जिमेदारी हम सभी की है। जो लोग वेक्सीन नहीं लगवा रहे और हमारे घर, पड़ोस या ग्राम मोहल्ले में रह रहे हैं उन्हें कहिए कि वेक्सीन हर हाल में लगवाये। कोरोना से पूरी तरह सुरक्षा तभी है जब आपको दोनो डोज लग जाएं। जिन लोगों ने वेक्सीन नहीं लगवाई वे 18 अक्तूबर महाभियान में जाकर वेक्सीन लगवाये। जिले के कलेक्टर अक्षय सिंह एवम एसपी राजेश सिंह चन्देल ने कहा कि हर हाल में वेक्सीन लगवाये। जिन्होने दूसरा डोज नहीं लगवाया वह जल्द लगवाये।
नहीँ लगवाई वेक्सीन तो बढ़ने वाली है आफत
वेक्सीन जिन्होंने नहीं लगवाई उनकी मुसीबत बढ़ने वाली है। राशन, किराना, कंट्रोल का सामान मिलना बंद हो सकता है वहीं आपके विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी हो सकती है! इधर दूसरी तरफ जो लोग खुद ओर दूसरों को वेक्सीन लगवाएंगे उनको पुरस्कृत किया जाएगा।
रविवार को जाग्रति के लिये निकलेगी रैली
रविवार को जिले में जागृति के लिये रैली निकाली जाएगी। नगर सहित ग्रामों में सोमवार को वेक्सीन लगवाने लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
सुबह 7 से देर शाम तक लगेगी वेक्सीन
अगर आप किसान हैं और खेत या बाजार जाते हैं तो सुबह 7 बजे से वेक्सीन आपके लिये ही लगाई जाएगी। यदि तब भी बात न बने और जाना पड़े तो शाम को 4 बजे वापसी के बाद नही सेंटर जाकर आप वेक्सीन लगवा सकेंगे।
गायत्री, तथागत, रोटरी से लेकर अनेक संस्थाओं को मिली जिमेदारी
वेक्सिनेशन में लोगों को बूथ तक लाने की जिमेदारी अनेक संगठनों को दी गई है। साथ ही महिला बाल विकास विभाग भी सक्रिय भूमिका अदा करेगा। कलेक्टर अक्षय की वेक्सीन अपील आकाशवाणी, कचरा वाहन, फेसबुक, ट्विटर से लेकर धमाका व अन्य माध्यमों पर सुनी जा सकेगी। आज की बैठक में कलेक्टर अक्षय से लेकर सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन, डॉक्टर संजय रिसिश्वर, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल, पत्रकार विपिन शुक्ला, संजीव बाँझल, पीआरओ प्रियंका शर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें