लुकवासा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल खंड लुकवासा द्वारा 18 तारीख की रात बूड़ाडोंगर और ब्रह्म थाना के बीच एक गायों से भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया जिसमें कई सारी गाय बदहवास हालत में पाई गई, और उन्हें पूरी सावधानी के साथ बचाया गया। 18 तारीख की सुबह जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को यह सूचना मिली तभी लुकवासा खंड के कार्यकर्ता सुबह से चौकसी बरतने लगे और और पूरे दिन की मशक्कत के बाद रात को 10:30 बजे यह ट्रक बरामद किया गया 10 से 15 घंटे के भूखे प्यासे इन कार्यकर्ताओं ने आखिर ट्रक को पकड़ने के बाद ही दम लिया और इसके तुरंत बाद नजदीकी पुलिस थाने को सूचित किया रात के समय में आरोपियों को भनक लगी तो वे जंगल का फायदा लेकर भाग खड़े हुए आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है इस पूरे कार्य में प्रखंड संयोजक लक्ष्यपाल (लल्ला )रघुवंशी, खंड अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी ,खंड संयोजक विक्रम राजावत, खंड मंत्री अरविंद जाटव ,कुल्हाड़ी मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र यादव, संघ कार्यकर्ता लखन यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम रघुवंशी ,शिवोम रघुवंशी, एवं 10 से 15 कार्यकर्ता शामिल थे इन सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कुल 41 गौ एवं गोवंश की रक्षा की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें