शिवपुरी। संगिनी क्लब का जीके क्विज कंपटीशन आज शाम वीर सावरकर पार्क में आयोजित किया जा रहा है। इस कंपटीशन में कक्षा 7 से कक्षा 10 तक के बच्चे पार्टिसिपेट कर सकते हैं इस कंपटीशन में सभी सब्जेक्ट से रिलेटेड क्वेश्चन आएंगे यह कंपटीशन 30 मिनट का रहेगा इस कंपटीशन का टाइम 5:30 से 6:00 बजे तक रहेगा 5:30 के बाद कोई बच्चा आता है तो वह कंपटीशन में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएगा टाइम का विशेष ध्यान रखें कोई भी बच्चा मोबाइल लेकर ना आए सभी विद्यार्थी मास्क लगाकर आए इस मैसेज में दिए हुए नंबर पर फोन करके अपना रोल नंबर प्राप्त कर ले सभी विद्यार्थी अपना नाम और रोल नंबर अपनी ड्रेस के ऊपर लगा कर आए सभी विद्यार्थी अपना अपना पेन लेकर आएं यह पेपर एमसीक्यू पैटर्न में होगा यह कंपटीशन निशुल्क (free) है इसमें हम 3 विद्यार्थियों का चयन करेंगे इस कंपटीशन में नगद पुरस्कार रहेगा फर्स्ट प्राइज 1100 ₹ सेकंड प्राइस 700₹ थर्ड प्राइस 500₹ यह कंपटीशन 17 अक्टूबर रविवार को शाम 5:30 पर शुरू हो जाएगा टाइम का विशेष ध्यान रखें। एड्रेस वीर सावरकर गार्डन गैलेक्सी होटल के सामने स्केटिंग ग्राउंड मैं होगा मोबाइल नंबर 9479307880 , 7000417456 , 8839586291,9425779598

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें