शिवपुरी। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) शाखा शिवपुरी का अभिकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें ग्वालियर मंडल से पदाधिकारी शामिल हुए। श्री गुलाब सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष ग्वालियर, श्री हरिओम चौहान मंडल सचिव श्री कमल किशोर पाल ग्वालियर मंडल सह सचिव। कोक सिंह कौरव जी उपाध्यक्ष ब्रांच दो लियाफी साथ में मंचासीन रहे। कार्यक्रम संयोजक श्री मुकेश जैन पत्रकार एवं अमर सिंह जी कोटिया थे। शाखा शिवपुरी के सभी अभिकर्ताओं (एजेंट्स) ने मिलकर जिनको चुना वह पदाधिकारी निम्न हैं।
अध्यक्ष चुने गए श्री उम्मेद सिंह वर्मा संयुक्त अध्यक्ष चुने गए श्री रिंकू धाकड़,
कोषाध्यक्ष रविंद्र कुशवाह
सचिव श्री रईस मोहम्मद कुरैशी
सह सचिव अनिल श्रीवास्तव
प्रचार मंत्री के पद पर श्री विपिन शिवहरे एवं सह प्रचार मंत्री वीरेंद्र वर्मा को बनाया गया है।
चुनाव अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र गोयल रहे। फेडरेशन की मीडिया प्रभारी सुश्री खुशबू शिवहरे को मनोनीत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें