शिवपुरी। जिले के किसानो को खाद की जरूरत आन पड़ी है। उसे खेती के लिये खाद की जरूरत है। यह स्थिति भाँपकर जिले के ब्लेकमेलर दुकानदार या कहिए सर्किट मैदान में आ गया। निजी दुकानों पर ब्लैक में खाद की बिक्री शुरू कर दी। इधर सरकारी खरीद केंद्रों पर जहां खाद मौजूद है वहां खाद के लिये भीड़ उमड़ पड़ी जिससे अव्यवस्था की जनकारी सामने आई। यह देखते हुए कोरोना और बाढ़ के हालातों से कुशलता पूर्वक निपट चुके कलेक्टर अक्षय सिंह ने एसडीएम गणेश जायसवाल को मौके पर भेजा। जिन्होंने गोदाम देखा, स्टॉक चेक किया फिर टोकन प्रणाली और पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टोकन देकर किसानों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने खुद मोर्चा संभाल लिया है।
देखिये क्या कहा एसडीएम जायसवाल ने
खाद वितरण की परेशानियों को दूर करते हुए सुबह से ही टोकन सिस्टम की व्यवस्था करके पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सभी किसानों का पंजीयन कर उनको खाद वितरण कराना सुनिश्चित किया तथा कल और परसों के लिए भी खाद की उपलब्धता के आधार पर बाद में आए किसान भाइयों को टोकन प्रदान किया गया उम्मीद है कि आज रात में खाद की रैक आ जाएगी जिससे पोहरी बैराड़ आदि क्षेत्रों में भी खाद की उपलब्धता होने से शिवपुरी गोदाम पर किसान भाइयों को पर्याप्त मात्रा में खाद वितरण हो सकेगा । अभी शांति पूर्वक खाद वितरण जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें