पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल
भोपाल मण्डल से गुजरेगी कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य तीन-तीन ट्रिप दीपावली एवं छठ स्पेशल ट्रेन
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा से दानापुर के मध्य स्पेशल गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। जो कि भोपाल मण्डल के गुना, शिवपुरी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा दीवाली एवं छठ स्पेशल ट्रेन-
गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.11.2021, 05.11.2021 एवं 11.11.2021 को कोटा स्टेशन से 13:40 बजे प्रस्थान कर गुना 17:00 बजे, शिवपुरी 18:48 बजे अगले दिन कानपुर सेंट्रल 02:15 बजे और 15:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.11.2021, 06.11.2021 एवं 12.11.2021 को दानापुर स्टेशन से 17:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कानपुर सेण्ट्रल 07:00 बजे, शिवपुरी 14:30 बजे, गुना 16:00 बजे और 19:30 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में दिनाँक 02.11.2021 एवं 05.11.2021 और वापसी में 03.11.2021 एवं 06.11.2021 को 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे तथा दिनाँक 11.11.2021 और वापसी में 12.11.2021 को 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी , 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिण्ड, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें