शिवपुरी। राष्ट्रसंत मुनि श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज ने गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके शिवपुरी के गौरव जानेमाने वास्तुविद प्रयास मंगल को आशीर्वाद दिया। प्रयास ने कहा कि राष्ट्रसंत मुनि श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज के चरणो में बारम्बार नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु। प्रयास ने बताया कि आज पुण्य के उदय से महाराज जी के श्री चरणो में श्रीफल भेंट करने का सुअवसर प्राप्त हुआ इसके साथ ही महाराज जी से वास्तु के ऊपर लम्बे समय तक चर्चा का मौक़ा प्राप्त हुआ। महाराज जी से मुझे वास्तु में नया ज्ञान प्राप्त हुआ इसके साथ ही महाराज जी ने मुझे मंच पर वास्तु एवं दीपावली के ऊपर बोलने का अवसर दिया। इसके उपरांत महाराज जी द्वारा मुझे आशीर्वाद में उनके द्वारा लिखित अमूल्य ग्रंथ और सम्मान दिया गया। महाराज जी से प्राप्त आशीर्वाद मेरे जीवन के लिए नयी ऊर्जा का संचार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें