आइये हम सब मिलकर चलें इंदौर की राह पर
न करेंगे कचरा, न किसी को करने देंगे,
मंत्री यशोधराराजे सिंधिया के साथ मिलाइए कदम
शिवपुरी। यदि हमारे आस-पास स्वच्छ वातावरण होगा तो उसका प्रभाव स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। आसपास स्वच्छता रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है इसलिए नगर पालिका की कचरा गाड़ियों में ही कचरा डालें। सड़क पर यहां वहां कचरा न फेंके। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शहर वासियों को यह बताया जाने लगा है। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया है। जिससे कि शिवपुरी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी खुद सड़क पर उतरे और बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भी शिवपुरी को अच्छी रैंक मिले। इसके लिए मंत्री यशोधराराजे सिंधिया एवम कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार काम शुरू कर दिया गया है। शहर में स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है और नगरपालिका की टीम सुबह और रात में शहर में निकल रही है। गुरुवार को भी सीएमओ टीम के साथ सुबह भ्रमण पर निकले और सफाई कर्मियों को शहर में स्वच्छता व साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शहरवासियों से भी चर्चा की और कहा कि कचरा गाड़ियों में ही कचरा फेंके।
डस्टबिन के बिना शराब दुकान मिली
उन्होंने बताया कि रात में भी टीम ने कार्यवाही शुरू कर दी है। बुधवार की रात को जब सीएमओ शहर में भ्रमण के लिए निकले तब कमलागंज क्षेत्र में मदिरा दुकान के बाहर डस्टबिन ना होने और गंदगी फैलाने के कारण दुकानदार पर कार्यवाही की। 9 हजार का चालान किया। नगरपालिका की टीम ने तत्काल दुकानदार पर चालानी कार्यवाही की और डस्टबिन बाहर रखने के निर्देश दिए। लोगों ने कहा कि बड़े और समझदार पर कार्रवाई से माहौल बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें