शिवपुरी। नगर के पुराने वायपास स्थित सिया मैरिज गार्डन के पास सिंध आवर्धन योजना मड़ीखेड़ा की लाइन फूट गई। लाइन से बड़ी मात्रा में पानी सड़क पर बह रहा है। बजरंग दल के कैलाश झा आदि ने बताया कि लोगों को पीने पानी नहीं मिलता लेकिन हर दिन लाइन फूटने से सैकड़ों गेलन पानी बर्वाद होता है। मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी इंजीनियर सचिन चौहान ने कहा कि हम टीम मौके पर भिजवा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें