शिवपुरी। नगर में अपना घर आश्रम मौजूद है। जिसमें दुनिया से बेखबर, अपनों से तिरस्कार पाए तो कोई बिछड़े प्रभुजी निवास करते हैं। कैलाश दुबे, रमेशचन्द्र अग्रवाल ही नहीं अनेक लोग यहां सेवाएं देते हैं। तो कभी कभी नगर के लोग भी यहां प्रभुजियो की सेवा करते हैं। माध्यम अलग अलग होते हैं। आज ऐसे ही एक व्यक्ति की सेवा का जिक्र हम यहां कर रहे हैं। इसलिये नहीं कि जिसने सेवा की वह शिवपुरी के एसडीएम हैं बल्कि इसलिये की उनके दिल में बसे इंसान ने एक नेक दिल कार्य किया। जिससे समाज के अन्य काबिल अफसर भी प्रेरित हो सकते हैं। दरअसल आज नगर के एसडीएम गणेश जायसवाल ने अपना घर आश्रम जाकर प्रभुजियों के पैरों में अपने हाथों चप्पलें पहनाई। सर्दी की दस्तक के साथ ठिठुरते पैरों में नई चप्पलों से कुछ हद तक प्रभुजी को राहत मिलेगी। शुक्रिया एसडीएम जायसवाल।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें