जन सुनवाई में आये लोगों से बाल विवाह न करने एवं वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने की भी अपील
शिवपुरी। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तीसरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में जन सुनवाई के लिए आए दूरदराज के लोगों को बच्चों के साथ होने वाली हिंसा को मिटाने के लिए शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। अभियान की शुरुआत जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा ने हस्ताक्षर कर की। इस दौरान उन्होंने जन सुनवाई में आने वाले लोगों को बाल हिंसा मिटाने के साथ साथ कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के लिये प्रेरित करने हेतु चाइल्ड लाइन टीम को निर्देशित किया।
हस्ताक्षर अभियान में डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता एवं मनोज गरवाल, जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ महेंद्र जैन,महिला एवं बाल विकास के सहायक संचालक आकाश अग्रवाल, बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा एवं ममता संस्था की जिला संयोजक कल्पना रायजादा ने भी हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों को बाल विवाह, बालश्रम,बाल भिक्षाबृत्ति जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिये प्रेरित किया गया।चाइल्डलाइन सिटी कॉर्डिनेटर सौरभ भार्गव, सेंटर कॉर्डिनेटर अरुण सेन, परामर्शदाता श्रष्टि ओझा, टीम मेंबर संगीता चव्हाण, समीर खान, विनोद परिहार, हिम्मत सिंह रावत, अवसार बानो आदि उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों को चाइल्ड लाइन से दोस्ती के फ्रेंडशिप बेंड बांधे गए तथा बेज लगाए गए तथा स्टॉल लगाकर बच्चों के लिए संचालित योजनाओं तथा चाइल्ड लाइन 1098 की सेवाओं सम्बंधित पेम्पलेट का वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें