शिवपुरी। देश विदेश के सैलानियों को टाइगर के सहारे शिवपुरी लेकर आने की कवायद के बीच आइये देखिये माधव नेशनल पार्क में मौजूद तेंदुए को। यह खुशखबरी ही है कि पार्क में 35 से ज्यादा हो चुके तेंदुए पार्क से दूर तो अक्सर नजर आ जाते हैं लेकिन जिस पार्क से सैलानी मायूस लौट जाते हैं वहां बीती रात तेंदुए नजर आना और कैमरे में कैद होना बड़ी बात है। पूर्व रेंज में कल रात्रि में 7.54 बजे देखा गया है। कलेक्टर अक्षय सिंह और पर्यटन सम्बर्धन समिति के अरविंद तोमर सहित कुछ अन्य लोग जिले में पर्यटन से पर्यटकों को वापिस जोंडने की कवायद में लगे हैं।
50 से ज्यादा मनमोहनी जगह
जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। करीब 50 से ज्यादा ऐसे झील, झरने, नदी, जंगल, गढ़ी, किले, तालाब, बांध, संगमरमर की छतरी, संग्रहालय, होटल मौजूद हैं जहां पर्यटकों को आने का अवसर मिले तो जिले में रोजगार, व्यवसाय की थमी रफ्तार को गति मिल सकती है।
एक टाइगर, सैकड़ों लोग
शिवपुरी में अपार पर्यटन की संभावना होते हुए भी पर्यटकों का मोह भंग है। महज टाइगर न होना इतनी बड़ी सजा है तो साहब जल्दी कीजिये कहीं से एक दो टाइगर ले आइए क्योकिं पन्ना, रणथम्बोर, कार्बेट में महज टाइगर देखने सैकड़ों पर्यटक दीवानों की तरह जाते हैं। उन्हें टाइगर भले नजर न आए लेकिन ट्रैफिक जब चलता है तो कई पेट पलते हैं। आइये हम सब मिलकर शिवपुरी में पर्यटन की संभावना टटोले।
300 बहुत ज्यादा है साहब
पार्क प्रबन्धन को ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करनी होगी। पार्क में सिर्फ सेलिंग क्लब तक एक कार 300 रुपये में जाती है। समय पबन्दगी के साथ रुपय कम कीजिये न। साथ ही पार्क के अंदर का शुल्क भी 1500 से ज्यादा है। जब तक विदेशी पर्यटक ओर टाइगर नहीं आते तब तक हमारे हिरन, नीलगाय, बंदर, पक्षी, मगरमच्छ कम रुपय में दिखवाईये न ? क्या है न कि बेरोजगार शहर में यह काफी ज्यादा है तो कैसे बढ़ेगा पर्यटन!
युवराज भी यही चाहते हैं
अपने दादा जी कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की तरह युवराज महा आर्यमन सिंधिया भी शिवपुरी में पर्यटकों को लाने की मंशा दर्शा चुके हैं। वे 2 बार यहां रुककर टाइगर प्रोजेक्ट की कवायद पर फोकस कर चुके हैं। याद रखिये दादा जी ने एक समय यहां टाइगर सफारी खुलवाकर पर्यटकों को आकर्षित किया था। सच कहिए तो खदान बन्द हैं तो पर्यटन ही जिले की नई तस्वीर बन सकता है।
कलेक्टर अक्षय ने देखी चुड़ैल छाज
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने माधव राष्ट्रीय उद्यान पहुंचकर अनिल सोनी सहायक संचालक एवं रेज अधिकारियों के साथ टाइगर हेतु किये जा रहे विकास कार्यो एवं तैयारी की प्रगति का जायजा लिया।
@CMMadhyaPradesh

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें