यह हम नहीं उन ग्रामीणों का कथन जो कल आये शिवपुरी किया खुलासा
- इस मामले में मृतक बच्चे के पिता पर ही आरोप
दो सब इंस्पेक्टर पर दर्ज हो चुका हत्या का मामला
- धमाका ने लिखा था लाठी चार्ज नजर नहीं आया
शिवपुरी। कॉंग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव के ग्राम गधाई में दो दिन पहले सड़क निर्माण के दौरान हुए पथराव और बच्चे की मौत सहित एसआई राघवेंद्र यादव के घायल होने के बाद दो सब इंस्पेक्टर पर हत्या का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पहले दिन से ही षड्यंत्र की बू आ रही थी। कल यह तब तेज हो गई जब उसी ग्राम के ग्रामीण शिवपुरी पहुंचे और पूरे मामले में बच्चे की हत्या खुद उसी के परिवार जनों द्वारा किये जाने का खुलासा किया। इस बड़े खुलासे के दौरान ग्रामीणों ने बच्चे के पिता पर गम्भीर आरोप भी जड़े हैं। बल्कि ग्राम के लोगों को केस में फ़साने जैसे मामले भी बयां किये। करीब 30 ग्रामीण शिवपुरी पहुंचे थे जिन्होंने बड़ा रहस्योद्घाटन किया। जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। इधर धीरे धीरे ठीक हो रहे एसआई राघवेंद्र ने पूरे घटनाक्रम का डॉन बच्चे के पिता अशोक को बताया है। उनका कहना है कि इसी ने लोगों को बुलाया और उकसाकर पथराव करवाया। जिसमें पुलिसकर्मियों को चोट आई।
वीडियो बनेंगे सबूत
इस मामले में पहले दिन से ही दवाब की राजनीति सामने आई। विधायक का गाँव होने और शाम को विधायक के मौके पर आने के बाद स्थिति बिगड़ते देख पुलिस बेक फुट पर आई। लेकिन घटना के दिन में सामने आए वीडियो में महिलाओं को महिला पुलिसकर्मि दूर करते और बाकी पुलिस दूर से लाठी दिखाते नजर आई लेकिन पूरे मामले में बच्चे की मौत और लाठीचार्ज सवालों के घेरे में था। अब जबकि ग्रामीण सामने आ गए हैं तो पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की दरकार है। जो भी दोषी हो उन्हें सजा मिलनी ही चाहिये। अगर साजिश कर बच्चे को मारा गया तो उसके हत्यारों को भी दंड मिलना चाहिये ऐसा लोगों का कहना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें