शिवपुरी। नगर को सुअर मुक्त करने की कवायद के बीच शुक्रवार को नगर के बस स्टैंड सहित अन्य इलाकों से 75 सुअर पकड़े गए। हालांकि जब बाहरी सुअर पकड़ने वाली टीम सुअर पकड़ रही थी तब उनकी स्थानीय सुअर पालकों से झड़प भी हुई। हालांकि नपा सीएमओ शेलेश अवस्थी एवम स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद भार्गव ने कहा कि हम पुलिस का सहयोग लेकर सुअर पकड़ेंगे लेकिन नगर को सुअर
मुक्त करके ही रहेंगे। बता दें कि नगर पालिका में सेवारत कर्मचारियों ने ही हजारों सुअर पाले हुए हैं और जैसे ही कोई अभियान सुअर खात्मे के लिए शुरू होता है वे लोग सुअर खुद पकड़कर रिहायशी इलाकों में बने बेड़े में बन्द कर लेते हैं लेकिन कुछ दिन बाद फिर सुअर यथावत छोड़ दिये जाते हैं। नपा को भी मालूम है कि किस कर्मचारियों के सुअर हैं लेकिन वह इन पर कठोर कार्रवाई नहीं करती। नतीजे में नगर में हर दिन हादसे पेश आते हैं।
मुक्त करके ही रहेंगे। बता दें कि नगर पालिका में सेवारत कर्मचारियों ने ही हजारों सुअर पाले हुए हैं और जैसे ही कोई अभियान सुअर खात्मे के लिए शुरू होता है वे लोग सुअर खुद पकड़कर रिहायशी इलाकों में बने बेड़े में बन्द कर लेते हैं लेकिन कुछ दिन बाद फिर सुअर यथावत छोड़ दिये जाते हैं। नपा को भी मालूम है कि किस कर्मचारियों के सुअर हैं लेकिन वह इन पर कठोर कार्रवाई नहीं करती। नतीजे में नगर में हर दिन हादसे पेश आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें