शिवपुरी कायस्थ महासभा की पहल पर एक अनुकरणीय पहल करते हुए स्वंय आगे बढ़कर तनवी की शिक्षा की जिम्मेदारी ली सक्सेना जी ने
शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की पहल पर कायस्थ समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री विनय बहादुर सक्सेना ने कोरोना की माहामारी से दिवंगत हुए स्व.श्री गोपाल सक्सैना की पुत्री कु. तनवी सक्सेना जो कि स्थानीय लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में सातवी कक्षा की छात्रा है और पढ़ने में होशियार है की समूर्ण शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी श्री विनय बहादुर सक्सेना ने ली है इसी क्रम में आज उन्होंने पुरानी शिवपुरी स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त जी मन्दिर पर पधार कर समाजजनों के समक्ष एक साल की स्कूल की फीस की राशि प्रदान की ..इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज के सूरज सक्सेना , श्री के. बी.श्रीवास्तव , अविनाश सक्सेना, दुश्यंत माथुर ,मनोज सक्सेना, आखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव राम प्रकाश सक्सैना अंकित सक्सैना राज सक्सैना एवं चित्रगुप्त मंदिर के मुख्य पुजारी उपस्थित थे। इस अनुकरणीय पहल की भूपेंद्र भटनागर राकेश भटनागर विवेक श्रीवास्तव शैलेश भटनागर आदि ने सराहना करते हुए समाज के अन्य सक्षम बंधुओं से अनुसरण करने का अनुरोध किया ताकि एक सक्षम समाज का निर्माण किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें