शिवपुरी। जिले के पूर्व कर्मचारी काँग्रेस नेता चन्द्रशेखर शर्मा चन्दू बाबूजी एवम दैनिक श्रम साधना के संपादक शंकर शिवपुरी की माताजी श्रीमति गोमती देवी का आज 95 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया है। उनकी अन्तिम यात्रा निज निवास चिन्तामणि का बाड़ा आयुर्बेदिक हॉस्पीटल के पास बजरिया मोहल्ला, पुरानी शिवपुरी से 31 दिसंबर शुक्रबार को सुबह 10 बजे मुक्तिधाम के लिये प्रस्थान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें