ओरछा। रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में उत्सव सा माहौल है। नगर में देश ही नहीं बल्कि विदेश से मेहमान आये हुए हैं। दरअसल बुधवार 8 दिसम्बर को रात्रि 8 बजे ढोल नगाड़े, गाजेबाजों और राजसी ठाटबाट के साथ श्री रामराजा सरकार की बारात राजसी वैभव के साथ निकलेगी। वरयात्रा के मंदिर से निकलते ही सशस्त्र पुलिस बल द्वारा दूल्हा बने राजा राम को गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया जायेगा। इसके बाद श्री राम जी अपने छोटे भाई लक्ष्मण जी के संग पालकी में विराजमान होकर पुर वासियों को दर्शन देते हुए नगर मुख्य चौराहे पर स्थित जनक भवन मंदिर के लिए निकलेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें