शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया आज नगर में हैं। दोपहर थीम रोड निरीक्षण के दौरान मंत्री सिंधिया का काफिला एकाएक संतुष्टि कॉलोनी के पास रुक गया। मौके पर कलेक्टर अक्षय सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। यहां श्रीमंत ने अधूरी सड़क देखी तो नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी को तलब किया ओर जल्द सड़क बनवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बता दें कि नगर में संतुष्टि कॉलोनी ठाकुर बाबा के पास बीते एक साल से थीम रोड का निर्माण अधर में है। नपा की मड़ीखेड़ा मुख्य लाइन इस जगह पर लीकेज है जिसके नतीजे में लगातार पानी लीक होने से सड़क का निर्माण लोनिवि नहीं करवा पा रही। आज श्रीमंत ने इसी जगह काफिला रोका, अधिकारियों से बात की जब नपा की कमी सामने आई तो उन्होंने उक्त कमी को तत्काल दूर कर सड़क बनाने के निर्देश कलेक्टर के समक्ष दिये। इस मौके पर नगर के अनेक नेता मौजूद रहे।
कोर्डिनेशन की कमी
बता दें की नगर में योजनाओं में अड़ंगे इसलिये लग रहे हैं कि विभागों का आपस मे कोई तालमेल नहीं है। लोनिवि, नपा, पीएचई तीनों को मिलकर नगर के विकास में काम करना है लेकिन तीनों के पैर अलग अलग पड़ते हैं, जिससे काम पूर्ण नहीं हो पाता। इस सड़क के मामले में भी यही हुआ। नपा को लाइन लीकेज बन्द करना है पर वह लोनिवि की सुनती नहीं। आज तभी श्रीमंत को दखल देना पड़ा। जबकि तीनों ही विभागों को समझना चाहिए कि यह सड़क श्रीमंत की ही बदौलत बन सकी है। उनकी प्रतिबद्धता के कारण ही सड़क किसी बड़े नगर की तर्ज पर निर्मित हुई है।
काफिले के सामने ही भारी वाहन आ गए

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें