शिवपुरी। शहर के कोतवाली में शनिवार को एक वर वधु को वरमाला पहनाई गई और उसके बाद उन्हें खुशी खुशी विदा कर दिया गया। पुलिस को वरमाला करवाने का यह मौका तब मिला जब एक युवक युवती खुद कोतवाली जा पहुंचे। दोनों ने बताया कि वे लिव-इन में रह रहे हैं लेकिन लड़की पक्ष के लोगों से उनको खतरा है इसलिए उन्होंने नोटरी कराकर साथ में रहने का निर्णय कर लिया है। वह पुलिस के समक्ष आए हैं जिससे उनकी सुरक्षा की जा सके। तब कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने मामले की गंभीरता को समझा और कम उम्र की लड़की दिखाई दी तो नौकरी कला से उसके परिजनों को बुलाया और मार्कशीट में जब लड़की 18 साल 2 महीने की निकली तो उन्होंने साथ रहने की रजामंदी दे दी। साथ ही उन्होंने लगे हाथ बाजार से दो माला मंगवाई और एक दूसरे को वरमाला डलवा कर खुशी खुशी घर की ओर रवाना कर दिया। युवक गंगाराम जाटव एजवारा युवती पूनम जाटव 18 नोहरिकला साथ रहने को राजी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें